सादे तारों से करायी जाये जंगल किनारे फेन्सिंग-मेनका

पीलीभीत। टाइगर रिजर्व के जंगलो से बाघ बाहर ना आये इसके लिये जंगल के किनारे तार फन्सिंग करने की कवायद शुरू कर दी गयी है। बीते माह पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जंगल के किनारे तारों की फेन्सिंग कराने की घोषणा की थी। जिसके बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने बजट के लिये मांग पत्र भेजा था। अब पीलीभीत की सांसद व केन्द्रीय मंत्री मेनका संजय गांधी ने टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को उसमें बदलाव लाने को कहा है। क्योंकि विभाग जंगल किनारे जिस फेन्सिंग कराने की बात कर रहा था वो कंटीले तारों से होनी थी जिससे जंगली जानवर घायल हो सकते थे।
य मंत्री मेनका संजय गांधी ने मीडिया को बताया कि टाइगर रिजर्व से लगातार बाघ आबादी में आ रहा है और ग्रामीणों के साथ उनके पालतू पशुओं पर भी हमला कर रहा है। इससे बचाव के लिये जंगल के किनारे तारों की फेन्सिंग करायी जाये। इसके लिये उन्होने पूर्व में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता की थी वहीं जब योगी आदित्यनाथ पीलीभीत दौरे पर आये तो उन्होने तारों से फन्सिंग कराने की घोषणा भी की थी। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था और शासन से इसकी मंजूरी भी हो गयी है। लेकिन मंजूरी में कंटीले तारों का जिक्र आया, जिससे जंगली जानवर घायल होगें। मेनका गांधी ने इस प्रस्ताव को बदलने का सुझाव दिया है। उन्होने कहा कि फन्सिंग कंटीले तारों से ना कराकर नार्मल तारों से करायी जाये, जिससे किसी को हानि ना पहुॅचे। कंटीले तारों को छूने से इंसान भी और जानवर भी दोनो ही घायल होगें इसलिये इसमें सुधार लाना जरूरी है।

Leave a comment